नेहरू की वो 'भूल'... शास्त्री, इंदिरा से लेकर मोदी तक, हर PM ने भुगता खामियाजा

Wait 5 sec.

तलिमनाडु में हिन्दी बनाम तमिल भाषा का विवाद इन दिनों खासा तूल पकड़ चुका है. यह विवाद वैसे तो अंग्रेजी शासनकाल के वक्त से चला रहा है, लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दिए एक आश्वासन का खामियाजा उनके बाद आने वाले सभी प्रधानमंत्रियों को भुगतना पड़ा. तो चलिये तमिलनाडु के हिंदी विरोध के इतिहास और वर्तमान भाषा विवाद में विभिन्न पक्षों पर गहराई से नजर डालते हैं...