Sagar News: महाशिवरात्रि पर 26 स्थानों से निकलेंगी शिव बारात, ये रहेगा खास

Wait 5 sec.

शिव विवाह के शगुन पहले ही शुरु हो चुके हैं. पक्कयात से लेकर लगुन लिखने के पर्व हो चुके हैं, शहर में कई स्थानों से शिव बारातें निकलेंगी. शिव बारात के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है.मुख्य शिव बारात चंपाबाग लक्ष्मीपुरा से जय महाकाल हिंदू संगठन की ओर से निकाली जाएगी. इस साल शिव बारात में शिवजी के गण और झांकियां मुख्य आकर्षण होंगे.