Prayagraj Mahakumbh Mela Bike Gang: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में बाइक गैंग द्वारा यातायात नियमों का जमकर उलंघन किया जा रहा था. ऐसे में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ऐसे बाइक गैंगों को चिन्हिंत कर लगभग 6,55,000 रुपए का चालान किया गया. ये बाइक गैंग वाले श्रद्धालुओं से अच्छी से वसूली करते हैं.