'सफेद मोती' पर कैसी राजनीति? मिथिलांचल-सीमांचल में क्यों खिंच रही सियासी तलवार

Wait 5 sec.

Bihar Makhana Board Politics: कई औषधीय और पौष्टिक गुणों से भरपूर हाई प्रोटीन वाले मखाना को बिहार में 'सफेद मोती' भी कहा जाता है. यह फसल बिहार के किसानों के लिए गेमचेंजर साबित हो रहा है, लेकिन फिलहाल यह प्रदेश में हाई पॉलिटिक्स की बजह बना हुआ है.पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि मखाना बोर्ड को अगर सीमांचल-कोसी से बाहर ले जाने की कोशिश हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. अब इस पर सियासी माहौल गर्म हो गया है.