लंच के बाद टहल रहे थे 3 दोस्त, गुजरती कार का साइट मिरर टकराया, फिर ड्राइवर ने

Wait 5 sec.

एक अनचाहे अनुभव को शेयर करते हुए एक शख्स ने बताया कि कैसे एक छोटी सी घटना उसके लिए मुसीबत बन गई. दिन दहाड़े एक एर्टीगा कार चालक ने जानबूझ कर तीन पैदल चल रहे लोगों से साइड मिरर टकराया और गालीगलौच कर पैसे मांगे. मामला बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया, जो शांत तो हो गया. लोगों की इस पर अलग अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिले.