अपने से छोटी गर्लफ्रेंड को शख्स ने दिया ऐसा गिफ्ट, नाराज हो गई हसीना!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर बेमेल जोड़ियों के कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इनमें से किसी वीडियो में पुरुष की उम्र ज्यादा होती है, तो किसी में बूढ़ी महिला अपने बेटे की उम्र के लड़के से इश्क लड़ा रही होती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें नजर आ रही लड़की तो खूबसूरत और कमसिन दिख रही है, लेकिन उसका बॉयफ्रेंड उम्रदराज है. हालांकि, वीडियो में वो अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देता हुआ दिख रहा है. सामने लग्जरी कार खड़ी है, जिसे देखकर लड़की भी खुश हो जाती है. लेकिन बाद में उसे जो मिलता है, उसे देखकर नाराज हो जाती है. वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को इनकी जोड़ी पसंद नहीं आई. कमेंट कर लोग अजीब बातें लिख रहे हैं. एक ने लिखा है कि भाई तूने हमारी जला दी. तो दूसरे ने लिखा है कि सस्ती लैम्बोरगिनी दे दी.