Farrukhabad Mela: साल में दो दिन ही लगता है प्राचीन मेला, हजारों भक्तों की...

Wait 5 sec.

प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मुख्य रूप से लोगों को इस दिन का इंतजार होता है. क्योंकि माह के पुण्य महीने में यह मेला लगता है. यहां पर देवता बाबा और जखई महाराज जी की प्रतिमा स्थापित है. मुख्य रूप से इस मेले की प्राचीर में दो भव्य मंदिर बने हुए हैं. जहां पर हवन पूजन होता है और लोग भी यहां पर पहुंचकर पूजन में शामिल होते हैं.