टाटा की कंपनी Croma ने सेम डे डिलीवरी ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर में अगर आप शाम 6 बजे से पहले क्रोमा से एसी या कूलर खरीदते हैं तो 24 घंटे के भीतर आपके घर एसी और कूलर की डिलीवरी हो जाएगी. ये सुविधा 28 शहरों में है.