Motivational story: नवोदय विद्यालय में फाइन आर्ट प्रोफेसर रह चुके उमेश अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया है. वह जूट की बोरियों से तरह-तरह के फूल तैयार करते हैं. इस समय उनके यहां 12 रंगों के फूल तैयार किए जाते हैं.