शायद ही आपने सुना हो कि कोई शवशाला या मुर्दाघर में जाना चाहता हो. हालांकि इस वक्त पड़ोसी देश चीन का एक फ्यूनरल होम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि लोग मृत व्यक्तियों के फर्ज़ी रिश्तेदार बनकर वहां पहुंच रहे हैं.