इंदौर में बीआरटीएस (Indore BRTS) को हटाने का फैसला किया गया है। अब एआईसीटीएसएल मिक्स लेन पर बसें चलाएगी। इससे यात्रियों को 15 मिनट अतिरिक्त समय लगेगा। बीआरटीएस को हटाने से पहले दो बस स्टाप Already बंद किए जा चुके हैं।