Technicolor India Layoff : दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेशन कंपनियों में शुमार टेक्नीकलर इंडिया के करीब 2 हजार कर्मचारी रातोंरात बेरोजगार होने के करीब आ गए हैं. इन्हें ऑफिस से वापस भेज दिया गया और काम करने से मना कर दिया गया है. फरवरी महीने का वेतन भी अभी तक नहीं मिला है.