मंडप के पास जमा हो गए दोस्त, बीच से जॉन सीना के अंदाज में एंट्री!

Wait 5 sec.

इंस्टाग्राम अकाउंट @viralbhayani पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी समारोह में लड़कों की गजब मस्ती देखने को मिल रही है. इस वीडियो में कुछ लड़के सूट-बूट पहने मंडप के पास लाइन बनाकर जमा हो जाते हैं. उसके बाद जॉन सीना के एंट्री सॉन्ग पर वो रेस्लर के ही अंदाज में एक्शन करने लगते हैं.