ड्रोन, खोजी कुत्ते और 13 पुलिस टीमों को चकमा दे रहा था पुणे रेप केस का आरोपी, खाना-पानी के जुगाड़ में पकड़ा गया

Wait 5 sec.

आरोपी दद्दात्रेय रामदास गाडे ने देर रात करीब 12 बजे गाडे ने गुनात गांव में एक घर पर दस्तक दी और पानी मांगा. उसे भूख लगी थी, इसलिए पानी पीने के बाद वह खाने की तलाश में चला गया. उसी समय मुखबिर ने पुलिस को उसके बारे में जानकारी दी.