बेच दिए ऐपल के ₹8.6 लाख करोड़ के शेयर, ₹27 लाख करोड़ के कैश पर बैठा ये शख्स

Wait 5 sec.

वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने ऐपल के शेयर बेचकर अमेरिकन एक्सप्रेस को सबसे बड़ी होल्डिंग बनाया है. 2024 में ऐपल की वैल्यू गिरने के बावजूद, बर्कशायर का फोकस इक्विटी इन्वेस्टमेंट पर रहेगा. कंपनी का कैश रिजर्व $334.2 अरब तक पहुंच गया है.