मौसम साफ होते ही फिर शुरू होगा डल झील रिसाव रोकने का काम, अब तक 31 लाख खर्च

Wait 5 sec.

Dal Lake Leakage: डल झील के रिसाव की समस्या हल करने के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू ने आनंद मल्लिगावड और डॉ. रितेश आर्य को नियुक्त किया है. अब तक 31 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. मौसम ठीक होते ही काम शुरू होगा.