10 करोड़ का इलाज नहीं तो मौत! बेटों की बीमारी से परेशान पिता ने मांगी मृत्यु

Wait 5 sec.

भागलपुर के घनश्याम कुमार के दो बेटे ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित हैं. इलाज के लिए 10 करोड़ रुपये न जुटा पाने के कारण उन्होंने सरकार से या तो मदद की गुहार लगाई है या इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।