लाल बत्ती गाड़ी और सायरन...सागर में निकली अनोखी शिव बारात, जानिए महत्व

Wait 5 sec.

सागर की पुरानी गल्ला मंडी स्थित मारकंडेश्वर महादेव मंदिर 99 साल पुराना है. यहां हर साल व्यापारी भव्य शिव बारात निकालते हैं. लाल बत्ती और सायरन वाली पालकी इसकी खास पहचान है. जिलेभर में अखंड रामायण, शिव अभिषेक, भंडारे और बुंदेली परंपरा अनुसार शिव विवाह जैसे आयोजन होते हैं.