बिल्ली ने ट्रेन से अकेले तय किया 27 किमी का सफर, रेलवे हुई मेहरबान, दे दिया जी

Wait 5 sec.

एक अनोखी घटना में एक बिल्ली ने पहले अकेले ही ट्रेन से 27 किमी का सफर तय किया. इससे खुश होकर रेलवे ने टिली को जीवन भर मुफ्त यात्रा का पास दिया है. टीली नाम की इस बिल्ली को सोशल मीडिया में लोग काफी पसंद कर रहे हैं.