MP Suicide Case: लोन की किस्त नहीं चुका पाने पर ससुर ने डांटा, तो बहु और बेटे ने कर ली आत्महत्या… 1 साल पहले हुई थी शादी

Wait 5 sec.

MP Suicide Case: घटनाक्रम मध्य प्रदेश के शहडोल का है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय बोधन सिंह गोंड और उसकी पत्नी 21 वर्षीय उर्मिला सिंह गोंड के रूप में की गई है। दंपति ने एक समूह से लोन लिया था और इसकी किस्त चुकाने का दबाव था।