BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: बिहार में नर्सिंग ट्यूटर बनने का मौका, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू; पढ़ें डिटेल्स

Wait 5 sec.

BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने नर्सिंग ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस प्रक्रिया आज से शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार इस मौके का इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए राज्य के विभिन्न नर्सिंग संस्थानों में योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम डेट 1 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. साथ ही फीस का भुगतान भी इसी दिन तक किया जा सकेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय रहते सभी प्रक्रिया पूरी कर लें.इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 498 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों के पास एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग या इंडियन नर्सिंग काउंसिल, बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट या नर्सिंग एजुकेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही नर्सिंग क्षेत्र में दो साल का अनुभव जरूरी है और उम्मीदवार का पंजीकरण बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल, पटना में होना चाहिए.BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: आयु सीमाइस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा.यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीकाBTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट में शैक्षणिक योग्यता और अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा. नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को लेवल-8 के अनुसार वेतन मिलेगा, जो कि एक स्थायी सरकारी नौकरी के लिहाज से काफी आकर्षक माना जा रहा है.BTSC Nursing Tutor Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?उम्मीदवार सबसे पहले BTSC की वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं.फिर होमपेज पर “ऑनलाइन अप्लाई” लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद “New Registration” के जरिए रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.अब जरूरी जानकारियां भरें और दस्तावेज अपलोड करें.फिर आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट करें.अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट सेव रखें.यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका