रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बारे में तो बहुत सुना होगा, अब जान लीजिए वहां के PM मिखाइल मिशुस्तिनकितने पढ़े-लिखे?

Wait 5 sec.

जब भी रूस की बात होती है तो ज्यादातर लोगों के जेहन में सबसे पहले नाम आता है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन भी किसी से कम नहीं हैं? वे न सिर्फ एक सफल राजनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन अर्थशास्त्री और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं रूस के मौजूदा प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन के जीवन और उनकी शिक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें.कहां से हैं मिखाइल मिशुस्तिन?मिखाइल व्लादिमीरोविच मिशुस्तिन का जन्म 3 मार्च 1966 को रूस के लोपन्या नामक शहर में हुआ था, जो मॉस्को के पास स्थित है. उनका बचपन एक साधारण परिवार में बीता. उनके पिता व्लादिमीर मोइसेयेविच मिशुस्तिन कम्युनिस्ट पार्टी की युवा शाखा Komsomol में सक्रिय थे और यहूदी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उनकी मां लुइजा मिशाइलोव्ना आर्कहेंगेल्स्क क्षेत्र के कोतलास शहर से थीं.कहां से की पढ़ाई?मिशुस्तिन ने 1989 में मास्को स्थित "स्टान्किन" यूनिवर्सिटी (Moscow State Technological University) से सिस्टम इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने 1992 में वहीं से पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज पूरी की. यहीं से उनका तकनीकी और प्रशासनिक करियर शुरू हुआ.लेकिन उन्होंने यहीं रुकना सही नहीं समझा. 2003 में उन्होंने प्लेखानोव इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री ली. फिर साल 2010 में उन्होंने रूस के प्रेसिडेंशियल एकेडमी ऑफ नेशनल इकोनॉमी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से डीएससी (डॉक्टर ऑफ साइंस) इन इकोनॉमिक्स की उपाधि भी प्राप्त की.यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौकाप्रधानमंत्री बनने का सफरमिखाइल मिशुस्तिन ने 2010 से 2020 तक रूस की ‘फेडरल टैक्स सर्विस’ के निदेशक के तौर पर काम किया. उन्होंने टैक्स सिस्टम को डिजिटल रूप से बेहद मजबूत और पारदर्शी बनाया, जिसकी रूस ही नहीं, दूसरे देशों में भी तारीफ हुई. उनके इसी काम के चलते 15 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया. अगले ही दिन 16 जनवरी 2020 को रूसी संसद (Duma) ने उन्हें सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री पद के लिए मंजूरी दे दी.यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका