Donkey Route: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) डंकी रूट मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत शुक्रवार (4 जुलाई, 2025) को 2 और लोगों को अमेरिका भेजने वाले ‘डंकी रूट’ मानव तस्करी गैंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में की गई छापेमारी के बाद हुईं. NIA के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम सनी उर्फ सनी डांकर जो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का रहने वाला है और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी जो पंजाब के रूपनगर का रहने वाला है. शुभम दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में रह रहा था. ये दोनों पहले से गिरफ्तार हो चुके आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी साथी बताए जा रहे हैं. गगनदीप सिंह को NIA ने इस साल मार्च में एक ऐसे शख्स की शिकायत पर गिरफ्तार किया था, जिसे डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया था और जिसे अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत वापस भेज दिया गया. 100 से ज्यादा लोगों को डंकी रूट से भेजा अमेरिका गगनदीप ने लोगों से अमेरिका भेजने के नाम पर करीब 45 लाख वसूल किए थे. वो लोगों को वैध वीजा का झांसा देकर स्पेन, एल-साल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मेक्सिको जैसे देशों के रास्ते अमेरिका भेजता था. जांच में सामने आया है कि वो अब तक 100 से ज्यादा लोगों को इस गैरकानूनी तरीके से अमेरिका भेज चुका है. सनी इस गैंग में गगनदीप का सबसे बड़ा साथी था और डंकी रूट पर लोगों की यात्रा को मैनेज करता था. इस रास्ते में पीड़ितों को मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. शुभम इस गैंग में हवाला के जरिए पैसे पहुंचाने का काम करता था. वो भारत से ली गई रकम का एक हिस्सा लैटिन अमेरिका में मौजूद डॉंकर एजेंट्स तक पहुंचाता था. NIA ने ये केस 13 मार्च 2025 को पंजाब पुलिस से अपने हाथ में लिया था और अब तक की जांच में इस गैंग से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं.ये भी पढ़ें: एअर इंडिया ने 12 जून को हुई विमान दुर्घटना के दो तिहाई पीड़ितों को मुआवजा दिया