दुनिया में इस चीज का होता है सबसे महंगा इंश्योरेंस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Wait 5 sec.

बीमा यानी इंश्योरेंस इस लिए करवाया जाता है ताकि किसी भी संभावित नुकसान या खतरे से आर्थिक सुरक्षा हो सके. आमतौर पर लोग अपने घर, वाहन, जीवन या स्वास्थ्य का बीमा कराते हैं. लेकिन दुनिया में कुछ बीमा ऐसे भी हैं, जिनकी लागत इतनी अधिक है कि उसकी रकम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज के समय में सबसे महंगे बीमों में से एक है सेलिब्रिटीज का अपने शरीर के खास अंगों का कराया गया इंश्योरेंस जैसे पैर, आवाज, आंख, मुस्कान यहां तक कि बाल भी. चलिए जानते हैं इसके बारे में.दुनिया का सबसे महंगा इंश्योरेंसइनमें सबसे बड़ा नाम आता है इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉलर डेविड बेखम का, जिन्होंने अपने पैरों का बीमा करीब 195 मिलियन डॉलर लगभग 1600 करोड़ रुपये में करवाया था. चूंकि उनके करियर की पहचान और सफलता उनके पैरों से ही जुड़ी हुई है, इसलिए किसी चोट या गंभीर दुर्घटना की स्थिति में उनके करियर को भारी नुकसान हो सकता था. इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह महंगा इंश्योरेंस करवाया.इसी तरह अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज का मामला और भी चौंकाने वाला है. Vanity Fair की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपनी बॉडी का बीमा 300 मिलियन डॉलर करीब 2500 करोड़ रुपये में कराया. यह दुनिया के सबसे महंगे व्यक्तिगत इंश्योरेंस में गिना जाता है. कहा जाता है कि उनकी फिजिक और परफॉर्मेंस स्टाइल ही उनकी ब्रांड वैल्यू का बड़ा हिस्सा है. इसलिए किसी भी तरह की चोट उनके करियर पर सीधा असर डाल सकती है.मारिया केरी, जो अपनी आवाज और उच्च सुरों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं, उन्होंने अपनी आवाज और टांगों का बीमा लगभग 70 मिलियन डॉलर में करवाया. Rolling Stone की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बीमा इसलिए कराया गया ताकि किसी भी शारीरिक हानि की स्थिति में उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके.क्यों होते हैं इस तरह के महंगे इंश्योरेंसइस तरह के बीमा बेहद महंगे इसलिए होते हैं क्योंकि ये केवल शारीरिक हानि नहीं, बल्कि उसके पीछे छिपे करोड़ों की ब्रांड वैल्यू, विज्ञापन, करियर और कमाई को भी कवर करते हैं. बीमा कंपनियां इनका मूल्यांकन कई स्तर पर करती हैं, जिसमें उनकी लोकप्रियता, आमदनी, पब्लिक अपीयरेंस और भविष्य की संभावनाएं शामिल होती हैं. इसे भी पढ़ें- बड़े जानवरों के चेहरे लंबे क्यों होते हैं? जानें इसके पीछे क्या है साइंस