चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देख रहे लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि मई 2025 सत्र के CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम कल यानी 6 जुलाई 2025 को घोषित किया जाएगा.उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर वेबसाइट पर भरकर लॉगिन करना होगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.कब आएगा रिजल्ट?CA इंटर और फाइनल का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा. CA फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे आएगा. इसके साथ ही टॉपर्स के नाम और पास प्रतिशत की जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.कितने नंबर लाने जरूरी?ICAI के अनुसार, उम्मीदवार को पास होने के लिए हर पेपर में कम से कम 40% अंक जरूरी है. फाउंडेशन परीक्षा में कुल 55% अंक आवश्यक है. इंटरमीडिएट में कुल 50% अंक जरूरी हैं. अगर कोई उम्मीदवार किसी एक पेपर में 40% से कम अंक लाता है, तो उसे उस ग्रुप में फेल माना जाएगा, भले ही कुल अंक पासिंग मार्क से ज्यादा हों. परीक्षाएं देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. अब छात्र अपने मेहनत के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. कब हुई थी परीक्षा?CA फाइनल (Group 1): 2, 4 और 6 मई 2025CA फाइनल (Group 2): 8, 10 और 13 मई 2025CA इंटर (Group 1): 3, 5 और 7 मई 2025CA इंटर (Group 2): 9, 11 और 14 मई 2025यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौकाकैसे देखें रिजल्ट?रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले icai.nic.in वेबसाइट पर जाएं.फिर उम्मीदवार "CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result" लिंक पर क्लिक करें.आगे अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.अब स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड भरें और Submit करें.फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.इसके बाद विषयवार अंक और पास/फेल स्टेटस की जांच करें.आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका