सुखबीर सिंह बादल तनखैया घोषित, पटना साहिब का हुकुमनामा, सिख पंथ में नया विवाद

Wait 5 sec.

Sukhbir Singh Badal declared Tankhaiya.: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तनखैया घोषित कर सिख धार्मिक और सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया. 4 जुलाई 2025 को जारी हुकुमनामे में सुखबीर पर तख्त के मामलों में साजिश रचने का आरोप लगा, क्योंकि वह श्री अकाल तख्त के 21 मई के आदेश के बाद पटना साहिब में सशरीर पेश नहीं हुए. यह आदेश पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह की सेवा बहाली और वर्तमान जत्थेदार को हटाने से जुड़ा था. इस फैसले ने अकाल तख्त और पटना साहिब के बीच विवाद को गहरा दिया, जिससे सिख पंथ में तनाव बढ़ गया है.