waste material se garden ko kaise sajaye: घर में कई ऐसी बेकार की चीजें पड़ी रहती हैं, जो आपके कई काम आ सकती हैं. खासकर, आपके गार्डन को ये बेकार के सामान न सिर्फ खूबसूरत लुक दे सकते हैं, बल्कि कई तरह के पौधे भी आप इनमें लगा सकते हैं. जानिए कुछ ऐसे ही गार्डन डेकोर डीआईवाई आइडियाज के बारे में यहां.