शादी में दूल्हा बना श्याम और दुल्हन बनी राधा, जयमाला के बाद ऐसे नजर आए दोनों!

Wait 5 sec.

वायरल वीडियों में दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद राधा और कृष्ण के अंदाज में दिखाई दिए. और उनका फोटो शूट हुआ. जहां कुछ लोगों ने जोड़ी की तरीफ कर उन्हें बधाई दी .वहीं कई लोगों ने इस पर ऐतराज जताते हुए पूछा है कि कृष्ण की राधा से शादी कब हुई थी?