The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case Review: Amit Sial ने दिखाया अलग अंदाज

Wait 5 sec.

हाल ही में Sony Liv पर एक नयी web series release हुई हैं ''The Hunt '' नाम की. यह series rajiv gandhi की हत्या की जांच के बारे में हैं. यह series 90 days नाम की book पर based है. series बिलकुल कमाल की है और web series में 7 episodes हैं. series में इतने जांच अधिकरी और सबका काम बहुत ही सधा हुआ है. आपको इसमें research दिखती है , impact दीखता है और कोई भी political agenda नहीं है. series एक political figure के बारे में है पर यह series political inclined नहीं है और amit sial की acting as investigative officer बहुत ही brilliant है. sahil vaid बहुत ही बढ़िया है.सारे actors बहुत ही चुन चुन कर लिए गए है और roles अपने बढ़िया तरह से निभाया है. nagesh kukunoor का direction बहुत ही सधा हुआ है. यह एक masterpiece series है. series को 5 में से 4 star.