Ranveer Singh Best Films List: रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी और पहली फिल्म से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. आज उनका नाम हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार है. एक्टर्स कल यानि 6 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर की टॉप हाइअस्ट रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट दिखा रहे हैं. जिनका मजा आप घर बैठकर ले सकते हैं.1. गली बॉय - रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ बेस्ट फिल्मों में से एक हैं. इसमें एक्टर ने एक रैपर का रोल निभाया था. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट थी. इसे आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली है. फिल्म आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.2. 83 - इस लिस्ट में दूसरा नाम रणवीर की फिल्म ‘83’ का है. इसे आईएमडीबी पर 7.5 रेटिंग मिली है. फिल्म में एक्टर ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+हॉटस्टार दोनों पर उपलब्ध है.3. बाजीराव मस्तानी - ये भी रणवीर सिंह की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं. जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे. फिल्म को 7.2 की रेटिंग मिली है. ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.4. बैंड बाजा बारात - ये रणवीर सिंह की पहली फिल्म थी. इसमें उनकी जोड़ी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आई थी. फिल्म को 7.2 की रेटिंग मिली है. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.5. पद्मावत - इस फिल्म में रणवीर ने खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. जिसने दर्शकों के दिलों पर खौफ पैदा कर दिया था. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण थे. फिल्म को आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. ये भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.6. गोलियों की रासलीला राम-लीला - साल 2013 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म भी एक्टर की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर घर बैठे देख सकते हैं.ये भी पढ़ें -'पहले मां और अब मेरी पत्नी घर में...', ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर फिर बोले अभिषेक बच्चन, दिया ये बड़ा बयान