बारिश में तेजी से बढ़ रहे बुखार-डायरिया-टाइफाइड के मामले, प्लेटलेट्स गिरें तो तुरंत कराएं डेंगू जांच, डॉक्टर से जानें

Wait 5 sec.

Monsoon Disease: मानसून की दस्तक के साथ दूषित भोजन-पानी, वायरल व बैक्टीरियल संक्रमण के बीच डायरिया, टाइफाइड से पीड़ित मरीजों की संख्या इजाफा हुआ है। माना जा रहा है वर्षा का दौर लगातार रहने पर यह संख्या और बढ़ सकती है।