एलन मस्क इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं. एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी अमेरिका पार्टी बनाने की घोषणा की है. ये उन्होंने हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए हालिया विवाद के बाद की है. ट्रंप ने पार्टी बनाने को लेकर कहा है कि अमेरिकियों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए यह पार्टी बनाई गई है. एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनी के मालिक और अरबपति हैं. उन्होंने खुद को भविष्य के पथ प्रदर्शक के तौर पर प्रदर्शित किया है. इसमें उनकी कंपनी टेस्ला की अहम भूमिका रही है. मस्क की ये दोनों कंपनियां हर साल अरबों रुपये की कमाई करती हैं, लेकिन पिछले तीन साल में टेस्ला को 934 अरब रुपये का प्रॉफिट हुआ है, लेकिन कंपनी ने बीते पांच साल में न के बराबर टैक्स भरा है. चलिए जानें कि एलन मस्क कैसे पैसे बचा लेते हैं. कैसे टैक्स बचा रहे मस्कमस्क की कंपनी टेस्ला ने पिछले करीब तीन साल में 10.8 अरब डॉलर का प्रॉफिट कमाया है. लेकिन पिछले साल उन्होंने कोई टैक्स नहीं भरा है. लेकिन बाकी दोनों साल को मिलाकर उन्होंने चार अरब रुपये के आसपास का टैक्स दिया है. लेकिन टैक्स बचाने में मस्क ने कोई अपराध का सहारा नहीं लिया है, बल्कि अमेरिकी संसद के नियमों का फायदा उठाया है. पिछले साल जो टेस्ला की 7.1 बिलियन डॉलर की शुद्ध इनकम हुई है, उसमें से ज्यादातर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर पैनल और बैटरी को बेचने से नहीं आए हैं. कैसे मुनाफे बढ़ा रही टेस्लाटेल्सा को 2.8 बिलियन डॉलर अन्य ऑटो निर्माताओं को विनियामक क्रेडिट की बिक्री से आए हैं. इन कंपनियों को अमेरिकी सरकार के ईवी जनादेशों का पालन करने के लिए इस विनियामक क्रेडिट की जरूरत होती है. तो जैसे-जैसे ईवी जनादेश बढ़े हैं, वैसे-वैसे टेस्ला के मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा टेस्ला ने कैश और अल्पकालिक निवेश होल्डिंग्स पर ब्याज की इनकम में 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की है. कंपनी को यह ब्याज इन्फ्लेशन की बदौलत मिला है. इसके अलावा कंपनी ने अपने बिटकॉइन होल्डिंग्स के दामों में इजाफा किया है और लगभग 600 मिलियन डॉलर की इनकम दर्ज की है.कैसे टैक्स बचाते हैं एलन मस्कअब मस्क की कंपनी के टैक्स बचाने के कारण की बात करते हैं. टेस्ला को 2003 से 2020 तक बिजनेस में रहने के दौरान हर साल घाटा हुआ है. अमेरिकी सरकार का ही यह नियम है कि कंपनियां भविष्य में कर्जों की भरपाई के लिए अपने घाटे को खाते में आगे लेकर जा सकती हैं. सरकार ने बिजनेस के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए यह नियम बनाया था, क्योंकि कंपनियों को प्रॉफिट कमाने के लिए पहले कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए थे एलन मस्क, कैसे बन गए अमेरिकी नागरिक? जानिए पूरा सफर