Metro In Dino Box Office Collection Day 4: अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों आखिरकार पर्दे पर आ गई है. 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. पहले दिन एवरेज कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दो दिन में ही मेट्रो इन दिनों ने भारत में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.मेट्रो इन दिनों के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला जिसके बाद फिल्म ने शनिवार को 6.36 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस हिसाब से मेट्रो इन दिनों के दो दिन का कुल कलेक्शन 10.86 करोड़ रुपए हो गया है.