चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर आ गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 सत्र के CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट आज यानी 6 जुलाई 2025 को घोषित कर दिया है. अब सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार जो एग्जाम में शामिल हुए थे वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी नतीजे देख सकते हैं.कब जारी हुआ कौन-सा रिजल्ट?CA इंटर और फाइनल का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया गया. साथ ही, CA फाउंडेशन का रिजल्ट भी घोषित किया गया. इसके साथ ही ICAI ने टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य आंकड़े भी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?हर पेपर में कम से कम 40% अंक, फाउंडेशन परीक्षा में कुल 55%, और इंटर परीक्षा में कुल 50% अंक लाने जरूरी हैं. अगर कोई छात्र किसी एक पेपर में 40% से कम अंक लाता है, तो उसे उस ग्रुप में अनुत्तीर्ण माना जाता है.परीक्षा की तारीखेंCA फाइनल (ग्रुप 1): 2, 4 और 6 मईCA फाइनल (ग्रुप 2): 8, 10 और 13 मईCA इंटरमीडिएट (ग्रुप 1): 3, 5 और 7 मईCA इंटरमीडिएट (ग्रुप 2): 9, 11 और 14 मईयह भी पढ़ें- रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बारे में तो बहुत सुना होगा, अब जान लीजिए वहां के PM मिखाइल मिशुस्तिनकितने पढ़े-लिखे?ऐसे देखें अपना रिजल्टउम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट icai.nic.in पर जाएं."CA Final / Intermediate / Foundation May 2025 Result" लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद उम्मीदवार रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें.'Submit' पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें.विषयवार अंक और पास/फेल स्टेटस जांचें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका