पुतिन का समझ में आता है, शी जिनपिंग क्यों नहीं पहुंचे BRICS समिट में?

Wait 5 sec.

Why Xi Jinping did not come to BRICS: अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिनपिंग के अपने घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसकी वजह से वे विदेश दौरे पर नहीं आए हैं वरना जैसी परिस्थितियां दुनिया में चल रही हैं, उसमें पश्चिमी ताकतों को बैलेंस करने के लिए चीन को ये मौका जाने तो नहीं देना चाहिए.