तालाब में कमल लेते उतरे उज्जैन के धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर की डूबने से मौत

Wait 5 sec.

इंदौर जिले के खुडैल थाना इलाके के पैड़मी गांव में मुहाड़ा घाट तालाब में डूबने से उज्जैन निवासी वैभव जोशी की मौत हो गई। वे धर्म विज्ञान शोध संस्थान के डायरेक्टर थे। वैभव अपने दोस्तों के साथ देवास से वापस लौटते समय तालाब पर रुके थे और कमल के फूल लेने उतरे थे। एसडीआरएफ टीम ने सुबह बॉडी निकाली और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजी।