वो अजब गजब चुनाव, जब एक गैंडे ने लड़ा चुनाव और हासिल कर लिए लाखों वोट

Wait 5 sec.

साल 1958 में, ब्राज़ील के साओ पाउलो शहर में एक गैंडे ने सिटी काउंसिल के चुनाव में हिस्सा लिया था. 'काकेरेको' नाम के इस गैंडे को विरोध के प्रतीक के तौर पर उतारा गया था और उसने हैरतअंगेज़ तरीके से लाखों वोट हासिल किए. हालांकि इंसान ना होने की वजह से उसके वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया, यह ब्राज़ील के राजनीतिक इतिहास की एक अजब-गजब घटना है.