मध्य प्रदेश की बीना विधायक निर्मला सप्रे एक कथित वायरल ऑडियो को लेकर विवादों में घिर गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से फैले इस ऑडियो में महिला की आवाज युवक को गाली देने और जूते मारने की धमकी देती सुनाई देती है. पीड़ित युवक हरकिशन सेन ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया कि यह ऑडियो विधायक सप्रे की ही आवाज में है. बवाल बढ़ने पर विधायक ने एक वीडियो बयान जारी कर सफाई दी कि ऑडियो फर्जी है और युवक को उन्होंने छोटा भाई बताया.