इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट खेल रहे आकाशदीप की गेंदबाजी से ऐजबेस्टन में मौजूद तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान रह गए. इंग्लैंड के पुराने कई तेज गेंदबाजों ने कहा कि पाटा पिच पर गेंद को एक ही जगह से दोनों तरफ सीम यानि मूव कराना आसान नहीं और वो ही गेंदबाज ये कर सकता है जिसने यहां आने से पहले बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेक अपने आप को घिसा हो. लंबे समय बाद ऐसा गेंदबाज देखने को मिला जो रफ होती पिच पर गेंद को बनाना जानता हो.