चूहों ने बजा दिया बैंक का इमरजेंसी सायरन, 15 मिनट तक मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

Wait 5 sec.

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एक बैंक परिसर में अचानक बज उठे आपातकालीन सायरन ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। यहां सायरन करीब 15 मिनट तक लगातार बजता रहा। जांच के दौरान तकनीकी टीम को यह चौंकाने वाला कारण मिला कि आपातकालीन सायरन का तार चूहों ने काट दिया था, जिससे सायरन अपने-आप सक्रिय हो गया था।