देश में विशेष कर धार्मिक नगरी और कावड़ यात्रा वाले मार्गो पर संचालित होटल-ढाबों के मालिक की पहचान उजागर करने के लिए बोर्ड पर नाम व जाति लिखने की मांग के बीच रविवार को खंडवा के निकट ग्राम डुल्हार में एक ढ़ाबे पर सेंव-टमाटर की सब्जी में नॉनवेज निकलने से हंगामे की स्थिति बन गई।