मोहर्रम पर MP में 2 तस्वीरें: उज्जैन में बवाल, उमरिया में प्रेम भरा जुलूस

Wait 5 sec.

मध्यप्रदेश में मोहर्रम के अवसर पर कई जिलों में ताजिए निकाले गए, लेकिन उज्जैन के फव्वारा चौक में जुलूस के दौरान बवाल हो गया. अफरातफरी के हालात में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही. वहीं, उमरिया जिले में मोहर्रम की सवारी 200 वर्षों से एक हिंदू ठाकुर परिवार को आती है, जो सामाजिक एकता की मिसाल पेश करता है. हरदा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा जैसे शहरों में भी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकले. प्रशासन अलर्ट पर रहा और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.