Indian Democracy Pew Survey: सर्वेक्षण में शामिल 23 देशों में से 58% वयस्क लोकतंत्र से असंतुष्ट थे. प्यू का कहना है कि बहुत से लोग राजनीतिक अभिजात वर्ग से निराश हैं या उन्हें लगता है कि सरकार में उनके विचारों का सही प्रतिनिधित्व नहीं किया जाता है.