'8 घंटे की शिफ्ट उनका हक है, वो नई मां हैं', दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आए विक्रांत मैसी

Wait 5 sec.

Vikrant Massey Supports Deepika Padukone: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले काफी वक्त से 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दरअसल दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने से पहले कई डिमांड रखी थी. इसमें एक ये भी थी कि वो सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी. हालांकि निर्माता को ये मंज़ूर नहीं था. इसलिए वो फिल्म से अलग हो गई. इसपर कई स्टार्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया. इसमें अब विक्रांत मैसी का भी नाम शामिल हो गया. जानिए वो क्या बोले...विक्रांत मैसी ने किया दीपिका पादुकोण का सपोर्टविक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने फर्स्ट पोस्ट को एक इंटरव्यू दिया. इसी दौरान उन्होंने दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए 8 घंटे की शिफ्ट पर बात की. एक्टर ने कहा कि, "मैं भी आगे चलकर 8 घंटे काम करने का फैसला लेना चाहूंगा. लेकिन मुझे पता है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे अपनी फीस कम करनी पड़ेगी. अगर मैं अपने प्रोड्यूसर को 12 घंटे नहीं दे सकता, तो अपनी फीस घटाना मेरी ज़िम्मेदारी है."8 घंटे की शिफ्ट दीपिका का हक है - विक्रांत मैसीविक्रांत ने दीपिका पर बात करते हुए कहा कि, “वो एक नई मां है और इसलिए दीपिका इस सुविधा की हकदार हैं. उन्हें घर और काम के बीच बैलेंस बनाने का पूरा हक है..” बता दें कि विक्रांत ने दीपिका संग फिल्म ‘छपाक’ में काम किया था. तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.     View this post on Instagram           A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)कब रिलीज होगी विक्रांत की फिल्म? बात करें विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की तो ये 11 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है, फिल्म में एक्टर के साथ शनाया कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटिड हैं.ये भी पढ़ें - 'बाजीराव मस्तानी' से लेकर 'पद्मावत' तक, ये हैं रणवीर सिंह की बेहतरीन फिल्में, ओटीटी पर हैं अवेलेबल