इस साल 20 जून को आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड लगभग 217.50 करोड़ कमा चुकी है.इस फिल्म ने करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग सी ही जगह बना ली है.इस फिल्म में आमिर और जेनेलिया के साथ एक नया चेहरा भी सबको पसंद आया ऋषि शाहनी, जिन्होंने 'शर्माजी' का प्यारा किरदार निभाया है.फिल्म के एक वीडियो में ऋषि की शूटिंग के कुछ सीन और उनकी मुस्कराहट को दिखाया गया, जो लोगों के दिलों को छू गया है. साथ ही सेट पर भी सबको उनका मस्त स्वभाव बहुत अच्छा लगा. ऋषि ने कहा कि उन्हें डांस सीखने, नए दोस्तों से मिलने और आमिर खान के साथ काम करने में बहुत मजा आया. View this post on Instagram A post shared by Unique is Beautiful 🇮🇳 (@uibindia)गोल्ड मेडलिस्ट हैं ऋषि, ले चके हैं ओलंपिक में हिस्साऋषि सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि बहुत अच्छे तैराक यानी स्विमर भी रह चुके हैं. उन्होंने साल 1999 में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लिया था , जो हर चार सालों में आयोजित होने वाला एक बड़ा इवेंट होता है.इस प्रतियोगिता में उन्होंने तैराकी के कई इवेंट्स में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया था. उनकी ये जीत यह बताती है कि मेहनत और हौसला हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. पहले तैराकी में नाम कमाया और अब फिल्मों में भी सबका दिल जीत लिया.जेसन स्टैथम भी ले चुके हैं ओलंपिक में हिस्साअगर आप इनका नाम सुनते हैं, तो दिमाग में एक्शन, स्टंट और दमदार किरदार इनके निभाए हुए याद आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले जेसन भी ऋषि की तरह ही तैराक थे. बता दें, कि जेसन को बचपन से ही पानी से लगाव था. एक बार वो अपने मम्मी-पापा के साथ फ्लोरिडा घूमने गए थे. वहां उन्होंने एक होटल में किसी को ऊंचाई से पानी में छलांग लगाते देख लिया था, जिसके बाद से उन्होंने उसी वक्त सोच लिया था कि उन्हें भी तैराक बनना है.इसके बाद वापस इंग्लैंड लौटकर उन्होंने स्विमिंग क्लब जॉइन किया था. सिर्फ 11-12 साल की उम्र में ही वो ब्रिटिश नेशनल डाइविंग टीम का हिस्सा बन गए थे. उसके बाद से उन्होंने बाकी के दस साल उन्होंने पूरी लगन से डाइविंग को दिया. 1990 में न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से तीन डाइविंग इवेंट्स में पार्ट लिया था. हालांकि वे उसमें जीत नहीं पाए थे. जेसन ने 1988, 1992 और 1996 में ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, वो यहां भी कोई पदक नहीं ला पाए और उन्होंने अपना करियर एक्टिंग की तरफ मोड़ दिया.जेसन ने कुछ समय तक फैशन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की, फिर 1998 में 'लॉक, स्टॉक एंड टू स्मोकिंग बैरल्स' से उन्होंने फिल्म इंडसस्ट्री में कदम रखा था. जेसन ने ट्रांसपोर्टर, फास्ट एंड फ्यूरियस, द मेग, एक्सपेंडेबल्स, स्पाई जैसी बड़ी फिल्में की हैं, साथ ही लोगों ने इनके काम को बहुत पसंद भी किया है. जेसन की खासियत ये है कि वो अपने ज्यादातर स्टंट खुद करते हैं. ऊंचाई से कूदना, पानी में खतरनाक सीन करना , ये सब उनके लिए आसान है, क्योंकि वो पहले से ही तैराकी और खेल के मैदान में खुद को आजमा चुके हैं. आज जेसन दुनिया के सबसे महंगे और पॉपुलर एक्शन हीरो में से एक हैं. ये हर फिल्म के लिए करीब 20-25 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. जेसन वर्कफ्रंटजेसन स्टेथम के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इनकी आने वाले साल 2026 में म्यूटिनी नाम से फिल्म आने वाली है और ये फास्ट एक्स के भी दूसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं. फैंस इन्हें इनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.