चित्तौड़गढ़ के डूंगला कस्बे से एक आस्था की एक अनूठी कहानी सामने आई है. एक व्यवसायी परिवार ने पेट्रोल पंप की अनुमति मिलने की मन्नत श्री सांवलिया सेठ से मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद परिवार ने मंदिर में चांदी से बना पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित किए.