मोहर्रम में दिखा देश का रंग: ब्रह्मोस, ताजिया, इमाम और इमोशन की 8 तस्वीरें

Wait 5 sec.

Muharram 2025 'Ashura' Procession: देशभर में मोहर्रम के मौके पर 'आशूरा' के दिन ताजिया जुलूस निकाले गए और जगह-जगह से बेहद खास, भावनात्मक और कभी-कभी चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. कहीं मातम का सन्नाटा था, तो कहीं जंजीर-जनी की गूंज. और कहीं एक तिरंगे से लिपटी ब्रह्मोस मिसाइल की झलक, जिसने सबको चौंका दिया. (सभी फोटो PTI)