गर्मी से बचने के लिए शहर के लोगों निकाला अनूठा उपाय, जमीन के नीचे बनाए घर!

Wait 5 sec.

ऑस्ट्रेलिया का कोबर पेडी अपने आप में एक अनूठा शहर है. यहां लोग 55 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के कारण जमीन के अंदर बने घरों में रहते हैं. यहां से दूसरा शहर करीब 400 मील दूर है. ऐसे में कोबर पेडी के लोग एक दूसरे की मदद करते हैं. यहां की निवासी सबरीना ट्रोइसी बताती है कि उनका जीवन शहर की धूल और शोर से दूर बहुत शांत और सुकून देने वाला है.