MP Minister Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई, जब उन्होंने भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को 'मुर्दाबाद' कह दिया। मंत्री ने पत्रकार वार्ता में कार्यकर्ताओं के अनुशासन की मिसाल देते हुए यह गलती की। बाद में मंत्री ने अपनी गलती सुधारी और पत्रकारों से कहा कि इसे डिलीट कर देना। हेमंत खंडेलवाल का 7 जुलाई को इंदौर दौरा प्रस्तावित है।