बना लिया अंडरग्राउंड बंकर, जुटाया महीनों का सामान, आया नया ट्रेंड!

Wait 5 sec.

दुनियाभर में बढ़ते युद्धों, महामारी की आशंका और परमाणु हमलों के खतरे ने एक नई सोच को जन्म दिया है - "प्रेपिंग". दुनिया में बढ़ती हुई तादाद उन लोगों की है जो संभावित विश्व युद्ध या किसी अन्य आपदा के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे हैं. ये लोग खुद को "प्रेप्पर्स" कहते हैं, जो खाने-पीने का सामान, औजार, दवाइयां और हथियार जमा कर रहे हैं, बंकर बना रहे हैं और मुश्किल हालात में जीने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.